Pushkar Mela में मूंछ प्रतियोगिता के प्रतिभागी ने कह दी बड़ी बात | वनइंडिया हिंदी| Rajsthan

2024-11-13 69

राजस्थान के पुष्कर मेले (Pushkar Mela) में मूंछ प्रतियोगिता(Moustache competition) का आयोजन किया। इसमें बड़ी तादाद में प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की। इस दौरान प्रतिभागियों ने मूंछों रखने की वजह बताई । प्रतिभागियों ने कहा कि राजस्थान की इस कला को सहेजने के लिए वो इस प्रतियोगिता में शिरकत करते हैं । आपको बता दें कि पुष्कर मेला (Pushkar Mela) ना सिर्फ राजस्थान (Rajasthan)बल्कि पूरे भारत के सबसे बड़े और खास मेलों में से एक माना जाता है।वहीं इस मेले में कई प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं..इनमें मूंछ प्रतियोगिता भी शामिल है।

#Moustachecompetition#Moustachecompetitioninpushkar#Rajasthan
#Ajmer#Tourism#India

~HT.97~ED.276~GR.344~

Videos similaires